गन्ना पर्ची वितरण में गड़बड़ी की हुई पुष्टि।



हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।       

हरिद्वार-लक्सर एसडीएम की जांच में सहकारी गन्ना समिति लक्सर में गन्ना पर्चियां जारी करने में अनियमितता की पुष्टि हुई है। मामले में एक नोडल अधिकारी व कुछ सुपरवाइजर की भूमिका सामने आई है। इसके अलावा समिति में फर्जी सदस्य बनाएं जाने का भी खुलासा हुआ है।  सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर में गन्ना पर्ची जारी करने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, राजपाल सिंह आदि ने एसडीएम को शिकायत की थी। अधिक पर्चियां जारी होने से नगर में गन्ने के वाहनों का भारी जाम लग गया था। शिकायत पर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने जिला गन्ना अधिकारी से जवाब तलब करने के साथ ही स्वयं भी गन्ना समिति कार्यालय पहुंचकर मामले की जांच की। एसडीएम ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि अभी तक सातवें पक्ष के कॉलम छह तक का ही इंडेंट जारी हुआ है। लेकिन नोडल अधिकारी व कुछ सुपरवाइजर ने मिलीभगत कर चहेते किसानों को आपदा में फसल खराब होने, फसल को जानवरों से क्षति होने जैसे कारण दर्शा कर आठ से लेकर 11वें पक्ष (आगे का क्रम) तक की पर्चियां जारी कर दी। इसके अलावा समिति में फर्जी सदस्य बनाए जाने की बात भी सामने आई । एसडीएम ने बताया कि पर्चियों की विस्तार से जांच की जा रही है। अभी तक की गई जांच रिपोर्ट कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेज दी गई है।