हरिद्वार में टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगायी गयी रोक।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।

हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में राजा जी टाइगर रिजर्व के निदेशक का पदभार ग्रहण करने के दो दिन बाद ही अमित वर्मा ने पार्क की क ई रेंजों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पार्क की चौकियों में डयूटी करने वाले कर्मचारियों के घर जाने पर रोक लगा दी है। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक अमित वर्मा मोतीचूर रेंज से हिल बाईपास होते हुए हरिद्वार रेंज के रानीपुर बैरियर पर पहुँचे। यहाँ से उन्होंने पार्क की हरिद्वार, बेरिवाड़ा, धौलखंड एवं चीला वाली रेंजों का निरीक्षण किया एवं इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को भी जाना। निरीक्षण के बाद उन्होंने पार्क की हरिद्वार,बेरिवाड़ा, धौलखंड,एवं चीला वाली रेंजों में स्थित लगभग बीस चौकियों को बिजली, पानी, शौचालय आदि से सुविधा युक्त बनाये जाने एवं फायर लाइन को दुरुस्त करने के भी दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान वन्य जीव प्रतिपालक कोमल सिंह, रेंजर एन सिंह, सी.एम.नौटियाल, एस.एस.नेगी, विजय सैनी,एवं अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।