लॉकडाउन में बेच रहा था मांस, किया गया मुकदमा दर्ज।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के रुड़की शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक मांस विक्रेता के विरुद्ध महामारी एक्ट सहित अन्य कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भविष्य में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की।वहीं शहर एवं देहात में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले नौ लोगों पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया इसके साथ ही 13 वाहनों को भी सीज कर दिया गया है। लॉक डाउन में धारा 144 के तहत चार से अधिक लोग अगर एक साथ जमा होते हैं तो यह कानून का उल्लंघन है। ऐसे में शहर में एक मांस विक्रेता खुलेआम नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया।सोमवार को  किसी ने पुलिस को शिकायत करके यह बताया है कि इमली रोड़ स्थित एक दुकान पर मांस विक्रेता खुलेआम मांस बेच रहा है एवं दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है। सूचना मिलते ही जैसे मौके पर पुलिस पहुँची तब तक दुकानदार एवं ग्राहक फरार हो गये। कोतवाली प्रभारी श्री अमरजीत सिंह जी ने यह बताया है कि शाहनवाज निवासी इमली रोड़ के विरुद्ध धारा 336 लोगों की जान को खतरे में डालना धारा 188 एवं 351 बी महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।