शब ए बरात में भी लाॅकडाउन का करें पालन- शारिब

नजीबाबाद। युवा कांग्रेस कमेटी के विधान सभा अध्यक्ष शारिब अंसारी एड0 ने कहा की नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 हमारी देश की नाजुक अर्थव्यवस्था पर एक बड़ा प्रहार है। लाॅकडाउन ही कारोना संक्रमण से बचने का एकमात्र विकल्प है। दिनांक 9-04-2020 को शब ए बरात है। इबादत की रात है। सभी मुस्लिम भाई  नफ्ल नमाजे पढें, कुरआन की तिलावत करें और सच्चे दिल से तौबा इस्तिफगार करें। लेकिन सब काम कोरोना वायरस को देखते हुए अपने घरों में ही अंजाम दें। सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन का पालन करें और प्रशासन द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। शब ए बरात पर अपने घरों से बाहर बिल्कुल न निकलें। सभी मुस्लिम भाई कब्रिस्तान, मस्जिद एवं दरगाहों पर ना जायें। सभी लोग घर पर रहें और सुरक्षित रहें।