देहरादून (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज व एम्स ऋषिकेश से शुक्रवार को 98 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें से 92 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 6 केस पॉजिटिव हैं। जिन छह मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें पांच देहरादून और एक बाजपुर से है। यह सभी तबलीगी जमात से वापस लौटे हैं। वीरवार को तीन जमातीयो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनका हल्द्वानी जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या चिंता ही नहीं बल्कि खतरे का संकेत है। राज्य भर में आज 144 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी 138 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।