हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी के आह्वान पर गौरी फाउंडेशन की ओर से गढ़वाल मण्डल के दुर्गम क्षेत्रों में खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया है। पहले दिन ही टिहरी के लिए चार सौ छियासठ बैग राशन लेकर वाहन को भेजा गया है। गौरी फाउंडेशन के संरक्षक गौरी शंकर मिश्रा ने यह बताया है कि गढ़वाल मण्डल क्षेत्रों के गाँवों में राशन की बड़ी समस्या सामने आयी है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सामाजिक संस्थाओं के साथ सामर्थ्यवान लोगों को ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया है कि बड़े पैमाने पर राशन उपलब्ध कराने का काम करना शुरू कर दिया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने यह बताया है कि पहले ही दिन टिहरी जनपद के लिए आटे के दो हजार किलो ग्राम,चार सौ बैग बिस्कुट के,छह बैग जूस के,साठ बैगों से एक गाड़ी भरकर भेजी गई है। उन्होंने यह भी बताया है कि उत्तरकाशी एवं रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी से वार्ता हो गयी है। वहाँ पर शीघ्र ही सामग्री भेज दी जायेगी इसके अलावा जोगिया मंडी में बीस परिवारों का पूरा खर्चा उठाने के साथ साथ शहर के मंदिरों में भी प्रति दिन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। पूर्व ओ.एस.डी. पुरुषोत्तम शर्मा ने गौरी फाउंडेशन के समस्त कार्यों की काफी सराहना की।