नजीबाबाद। श्री राम सेवा ट्रस्ट द्वारा नजीबाबाद क्षेत्र मेें गरीब, दैनिक मजदूर, मध्यम व्यवसायी, दिव्यांगो, बुजुर्गों एवं जरुरतमंद लोगों को राशन, फल, सब्जी, भोजन, मास्क, सैनेटाईजर आदि की मदद निरन्तर रुप से की जा रही है। ट्रस्ट के अध्यक्ष निशिथ ऐरेन ने बताया की जब तक लाकॅडाउन लगा रहेगा तब तक हमारा ट्रस्ट जरुरतमंद लोगों की सहायता करता रहेगा। लाॅकडाउन ही कारोना संक्रमण से बचने का एकमात्र विकल्प है। ट्रस्ट के पदाधिकारी लोगों से लाकॅडाउन तथा सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष निशिथ ऐरेन ने कहा जो कोई भी जरुरतमंद जिन्हें खाने-पीने का राशन नहीं मिल पा रहा हो वह हमारे ट्रस्ट के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकता है। उसकी हर संभव मदद की जायेगी। इस नेक कार्य में ज्योत्सना पांडे, सुधीर अग्रवाल, सुनील मिश्रा, सुभाष राजपूत, शांतनु नारंग आदि का सहयोग रहा।
श्री राम सेवा ट्रस्ट ने घर-घर जाकर की जरुरतमंदों की मदद ।