हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में भगवान बजरंग बली की जयन्ती सभी भक्तों ने अपने अपने घरों पर ही रह कर श्रद्धा पूर्वक मनायी। हनुमान मंदिरों में भी वही पुजारी पूजा कर पाये जिनके निवास मंदिर प्रांगणों में ही मौजूद हैं। चंडी देवी मंदिर के निकट हनुमान जी की माता अंजनी का मंदिर है। कोई भी भक्त मंदिर में नहीं पहुंचा पंच पुरी वासियों ने अपने अपने घरों के पूजा स्थलों पर ही भगवान बजरंग बली की पूजा अर्चना की। इस बार न तो कोई मंदिर में चोला चढ़ा पाया एवं न ही कोई बूंदी का प्रसाद। इसी प्रकार आज का पूरणिमा स्नान भी नहीं हुआ। पवित्र बैसाख मास आज गुरुवार से शुरू हो गया है।