हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध युवक के देर रात्रि में अपने बिस्तर से गायब होने पर पूरे जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एस.एस.पी.के निर्देश पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गयी। कई घंटों तक चली माथापच्ची के बाद जब पुलिस ने सी.सी.टी.वी.की फुटेज खंगाली तो सामने आया कि युवक अस्पताल से बाहर गया ही नहीं सुबह के समय युवक अस्पताल में ही शौचालय के ऊपर बने खाली हिस्से में छिपा हुआ मिला। युवक के मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। एक अप्रैल को सुल्तानपुर से लक्सर पुलिस ने असम के एक युवक को पकड़ा था। बाईस वर्षीय युवक दिल्ली में मरकज़ से लौटा था। लक्सर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम जब युवक को मेला अस्पताल लेकर पहुँची थी। तब भी वह भाग खड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया था। बृहस्पतिवार की देर रात्रि में लगभग दो बजे करीब जब स्वास्थ्य कर्मियों ने देखा कि युवक अपने बिस्तर पर नहीं है तब उनके होश उड़ गये। इसकी सूचना तुरंत हरिद्वार कोतवाली पुलिस को दी गयी। पुलिस ने पूरे जिले में सूचना फ्लैश कर दी। सूचना मिलने पर एस.एस.पी.सेंथिल अवुद ई कृष्ण राज एस, एस.पी.सिटी कमलेश उपाध्याय, सी.ओ.सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी मौके पर पहुँच गये। पूरे जिले भर में युवक की फोटो प्रसारित कर तलाश शुरू कर दी गयी। कुछ ही घंटों बाद जब पुलिस ने सी.सी.टी.वी. की फुटेज को खंगाला तब सामने आया कि युवक मेला अस्पताल से बाहर आया ही नहीं है। कोई भी पुलिस वाला आइसोलेशन वार्ड में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सका। दिन निकलने पर युवक को एक स्वास्थ्य कर्मी ने शौचालय के ऊपर बने खाली हिस्से में छिपकर बैठे देखा तो शौर मचाया। इसके बाद पुलिस की मदद से युवक को वार्ड में लाया गया। कोतवाली प्रभारी श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी जी ने यह भी बताया है कि मेला अस्पताल में राउंड द क्लॉक पुलिस की तैनाती कर दी गयी।