हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में रुड़की शहर क्षेत्र के झबरेड़ा विधायक श्री देशराज कर्नवाल जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में बाबा साहब का चित्र एवं एक लाख रुपये का चेक सी.एम.रिलीफ फंड में भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह कहा है कि बाबा साहब का जीवन प्रत्येक भारतीय के लिये प्रेरणादायक है। प्रदेश सरकार ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर को यथाचित सम्मान दिया है। इसके साथ ही विधायक कर्नवाल के प्रस्ताव पर विधानसभा में सचिवालय से लेकर प्रदेश के प्रत्येक कार्यालय में बाबा साहब का चित्र लगाया जाना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को यमुना कॉलोनी आवास स्थित उनके कैंप कार्यालय में बाबा साहब का चित्र भेंट कर संविधान निर्माता के जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई दी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यह कहा है कि संविधान के माध्यम से बाबा साहब ने देश को ऐसा कानून दिया है कि देश का प्रत्येक नागरिक कानून के समक्ष समान है। उन्होंने यह भी कहा है कि बाबा साहब डॉ.अंबेडकर का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है।