हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के ऋषिकुल क्षेत्र में हुये एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार युवती की मृत्यु हो गयी। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी जी ने यह बताया है कि घटना मंगलवार सुबह की है। विकास कॉलोनी निवासी साक्षी (18 ) वर्ष पुत्री स्वर्गीय हरभजन किसी कार्य की वजह से ऋषिकुल की ओर जा रही थी। इस बीच स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई टक्कर इतनी तेज थी कि युवती स्कूटी के साथ साथ दूर तक घिसटती चली गयी। गंभीर रूप से घायल हुई युवती को राहगीरों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी जी के मुताबिक युवती ने हेलमेट नहीं पहना था।