हरिद्वार (उत्तराखंड)। रुड़की शहर में कोरोना वायरस को लेकर रेलवे स्टेशन एवं रेलवे कॉलोनी को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। वाणिज्य निरीक्षक श्री अजय तोमर जी ने यह बताया है कि मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री मति रेखा शर्मा जी के निर्देश पर रेलवे स्टेशन को प्रति दिन सैनिटाइजर किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे कॉलोनी को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक एस.के.वर्मा ने यह बताया है कि मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश कुमार जी के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर अभी भी किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। इसलिए किसी को भी रेलवे स्टेशन पर आने नहीं दिया जा रहा है।