हरिद्वार(उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार। भारतीय रेलवे ने करोना वायरस से जारी लड़ाई के बीच करीब 6 लाख फेस मस्क व 40 हजार लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर का उत्पादन किया है। रेलवे ने एक आधिकारिक बयान में कहा, करोना वायरस से जारी जंग के बीच रेलवे स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस क्रम में रेलवे अपने जोन उत्पादन इकाइयों और सार्वजनिक कंपनियों में दोबारा इस्तेमाल होने वाले फेस मास्क व सैनिटाइजर का उत्पादन कर रहा है। बयान के अनुसार, रेलवे ने 7 अप्रैल तक 5,82,317 फेस मास्क और 41,882 लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन किया है। रेलवे ने कहा कि उसके ऑपरेशन और मेंटेनेंस से जुड़े सभी स्टाफ इन दिनों 24 घंटे काम कर रहे हैं। कार्यस्थलो के संबंध में दिशा निर्देश जारी करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ाया जा रहा है।