राशन डीलर की जांच करने पहुँची टीम,डीलर पर लगाया महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप।
• विजयदूत न्यूज़ ब्यूरो
हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)।हरिद्वार के मंगलौर कस्बे में ग्रामीणों की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने कुमराडी गाँव में पहुँच कर राशन डीलर की जांच की। आरोप यह है कि राशन डीलर राशन देने में अभद्रता करता है वहीं राशन कार्ड भी फाड़ कर फेंके गये। अधिकारियों का यह कहना है कि जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। एवं यह भी बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले कुमराडी गाँव में राशन लेने के लिए डीलर के पास पहुँची कुछ अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ अभद्रता की गयी। इसके साथ साथ उनके राशन कार्ड भी फाड़कर फेंक दिये गये। आरोप यह है कि डीलर राशन देते समय अभद्रता करता है। ग्रामीणों ने बुधवार को इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संदीप खटाना को दी। मामले की जानकारी से अपर उपजिलाधिकारी श्री गोपाल सिंह चौहान जी को अवगत कराया गया। अपर उपजिलाधिकारी ने तत्काल खाद्य आपूर्ति अधिकारी को गाँव में जाकर मामले का संज्ञान लिये जाने के आदेश दिये। गाँव में पहुँचे खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायतों को सुना। एवं इसके साथ ही राशन डीलर के अभिलेखों की भी जांच की। गाँव में पहुंचे खाद्य आपूर्ति अधिकारी पंकज बड़थ्वाल ने यह भी बताया है कि मामले की जांच की जा रही है एवं जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।