हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में श्री राम कृष्ण मिशन मठ एवं सेवाश्रम कनखल की ओर से जरूरतमंदों को राशन तथा पका हुआ भोजन बांटा जा रहा है। राशन के इन पैकेटों में से लोगों को कोरोना से निपटने के लिए ज्ञान भी दिया जा रहा है। हर पैकेट में कोरोना की पहचान, बचाव एवं एहतियात बताने वाले पोस्टर भी रखे गए हैं। हरिद्वार के टिबड़ी एवं सेक्टर एक बी.एच.ई.एल.के आसपास में बनी हुई झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न बांटने के साथ साथ मास्क, सैनिटाइजर एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए पर्चे भी बांटे। इस अवसर पर स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने लोगों को कोरोना वायरस से डरने के बजाय दृढ़ता के साथ उसका सामना करने के उपाय बताये। इस मौके पर मौजूद डॉ.शिव कुमार, जगदीश महाराज, सुधीर चौधरी एवं अमरजीत सिंह आदि शामिल रहे।