पुलिस ने बैंक में पहुँच कर कराया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे करीब ज्वालापुर पुलिस ने मंडी परिसर में स्थित पी.एन.बी.बैंक पर पहुंच कर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराया। सुबह छह बजे से ही बैंक के सामने लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी। अधिकतर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन किये बगैर ही एक दूसरे के नजदीक खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। मंडी के कर्मचारियों ने बैंक के पास पहुँच कर लोगों को सोशल डिस्टेंस में लगभग एक मीटर दूर रखकर लाइन लगाने के लिए कहा लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी। आठ बजे बैंक खुलने तक यहाँ पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। बैंक कर्मचारियों ने भी लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की। लेकिन लोग मास्क एवं सेनिटाइजर का प्रयोग किये बिना ही सोशल डिस्टेंस की अनदेखी करते रहे। जिसकी सूचना बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को दी। ज्वालापुर पुलिस ने तत्काल ही मौके पर पहुँच कर लोगों के साथ सख्ती बरतते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कराया।