हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
फीस पर स्कूल की मनमानी
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर प्रबंधन की ओर से छात्र छात्राओं से फीस लेने के लिए फीस चालान जारी कर दिया। शुल्क में उन्होंने बस फीस के साथ-साथ वार्षिक शुल्क भी जोड़ दिया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर की ओर से लॉक डाउन की अवधि में दस अप्रैल को फीस का चालान जारी कर दिया। उनके अनुसार फीस माह अप्रैल,मई एवं जून तक की ली जायेगी। फीस में वार्षिक शुल्क के साथ साथ बस की फीस भी शामिल की गई है। जिसमें बस फीस के लिए उन्तालिस सौ रूपये, टयूशन फीस पचासी सौ पचास रुपये एवं वार्षिक शुल्क पचानवे सौ रूपये, कुल योग इक्कीस हजार नौ सौ पचास रुपये धन राशि की डिमांड का स्टूडेंट चालान जारी कर दिया है चालान के मिलते ही अभिभावकों की धड़कनें बढ़ने लग गयी। जब कि शासन ने पंद्रह मई तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थान पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश जारी किये हैं। फीस का चालान जारी होने के कारण सभी अभिभावक परेशान हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सैनी का यह कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच करायी जायेगी।