पीएसी के सिपाही समेत दो युवकों को पीटा।

हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                   

                                  -प्रतीकात्मक तस्वीर

हरिद्वार। ज्वालापुर में  40वीं वाहिनी पीएसी के एक सिपाही सहित दो लोगों को भीड़ ने घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी। घटना कई दिन पुरानी बताई गई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने बताया नशेड़ी होने के शक में दोनों की पिटाई की है। ज्वालापुर के मोहल्ला चाकलान में दो युवकों को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। शोर-शराबा होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए और लात घूंसों से दोनों युवकों की पिटाई करने लगे। उन्हें शक था कि दोनों गांजा पीने वाले हैं और सुनसान जगह देखकर गांजा पीने उनके मोहल्ले में आए हैं। हंगामे के बीच एक युवक डंडा ले आया और जमकर हाथ साफ किया। पिटने वाले दोनों लोगों में एक 40वी वाहिनी पीएसी का सिपाही बताया गया है। वह जीआरपी में अटैच है। सिपाही ने अपना परिचय भी दिया, लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी। सिपाही की सूचना  पर ज्वालापुर कोतवाली के चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हे भीड़ से छुड़ाया। पीड़ित सिपाही ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह दूध लेने के लिए ज्वालापुर आया था। उसका परिचित दूधवाला मिल गया और दोनों बातचीत करने लगे। तभी आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्हें नशेड़ी बताकर मारपीट करने लगे। वहीं एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।