हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में पथरी क्षेत्र के कटारपुर गाँव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉक डाउन के दौरान गाँव में प्रति दिन साफ - सफाई करने पर सफाई कर्मचारियों का माल्यार्पण करके उनके हौंसले को बढ़ाया। कल्लू, आशीष, महेश,अर्पित, माया,बबली,सुमन एवं रोशन आदि सफाई कर्मचारियों का माल्यार्पण करके सम्मानित किया। ग्राम प्रधान नूतन कुमार ने यह कहा है कि सफाई कर्मचारी लॉक डाउन के दौरान भी अपने घरों में न रह कर एवं अपने परिवार के लोगों को छोड़कर अपनी जान जोखिम में डाल कर गाँव में साफ़ सफाई करने में लगे हुए हैं। इस दौरान अतिकुर्रहमान,मोहम्मद वकील, मंजुरा, ताहिर, अजीज, शहदाब, नसीम, एवं यामीन मुनफैद आदि लोग शामिल रहे। दूसरी ओर गाँव शाहपुर शीतला खेड़ा में ग्राम प्रधान पूजा कौर एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवान सिंह,ग्राम पंचायत सदस्य आदेश कुमार,विकास सिंह,बिजेन्द्र कुमार,एवं मनोज कुमार आदि ने सफाई कर्मचारी राजेन्द्र कुमार,कृष्ण पाल,वेदप्रकाश,और आदित्य आदि का माल्यार्पण करके सम्मानित किया।