पाबंद क्षेत्रों में प्रशासन ने बंटवाया राशन।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।

हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के पाबंद क्षेत्रों में जिला प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत राशन कार्ड धारकों को घर घर जाकर निशुल्क चावल वितरण किया। इसके अलावा मोबाइल फोन ए.टी.एम. एवं बिना ए.टी.एम. धारक उपभोक्ताओं के आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकलवाये। एस.डी.एम.श्री मति कुश्म चौहान जी ने यह बताया है कि वार्ड पांवधोई,नीलखुदाना,तथा लक्कड़हारान के पूर्णतया पाबंद होने के कारण घर घर जाकर राशन वितरण कराने का काम कराया गया। क्षेत्र के कुछ लोगों की शिकायतें थी कि उनके पास ए.टी.एम.कार्ड नहीं हैं। इसके चलते आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की व्यवस्था शुरू कराते हुए उपभोक्ताओं के पैसे निकलवाये गये।