ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू।



हरिद्वार (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।



हरिद्वार। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान जिले में केवल नये अति महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई के लिए ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।जिसके चलते बुधवार को जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।ऑनलाइन प्रार्थना पत्र पर दाखिल करने के लिए जनपद न्यायाधीश विवेक भारती शर्मा की ओर से ईमेल आईडी जारी की गई है। जिस पर अधिवक्ता अपने कार्यालय अथवा घर से ही अति आवश्यक मामले में सुनवाई के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। जिस पर बार संघ के सचिव हिमांशु सेन ने बताया कि उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देश के अनुपालन में केवल अति महत्वपूर्ण फौजदारी व पारिवारिक मामलों में सुनवाई के लिए प्रार्थना पत्र स्वीकार किए जाएंगे। पुरानी पत्रावली पर कोई सुनवाई नहीं होगी व कोई भी विपरीत आदेश किसी भी पक्ष के खिलाफ नहीं होगा और पूर्व की भांति अग्रिम तिथि नियत होती रहेगी। यह व्यवस्था 15 अप्रैल से लेकर 3 मई तक जारी रहेगी। बार संघ के अध्यक्ष नमित शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन प्रार्थना पत्र सुबह 11:00 बजे तक और अन्य मामलों में सुनवाई के लिए 11:30 बजे तक प्रार्थना पत्र भेज सकेंगे। ऐसे प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए न्यायालय तिथि नियत कार्य उसी दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे।
अति आवश्यक प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए प्रत्येक दिवस के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है। अति आवश्यक प्रार्थना पत्र पर जिला मुख्यालय तहसील रुड़की व लक्सर स्थित न्यायालय में भेजे जाने के लिए अलग-अलग ईमेल आईडी जारी की गई है। इसके अतिरिक्त जनपद न्यायाधीश ने इस प्रक्रिया पर मॉनिटरिंग करने के लिए तीनों स्थानों पर अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैंं।