नगर निगम मेयर ने मुख्यमंत्री से आटा,चावल एवं चीनी के साथ साथ पांच हजार रुपये दिये जाने की भी की मांग।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।

हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्री मति अनीता शर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को पत्र भेजकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने तक की अवधि के लिए गरीब लोगों को आटा,चावल एवं चीनी के साथ साथ अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए न्यूनतम पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को अवगत करा के लॉकडाउन के कारण हजारों परिवारों के सामने जीवन यापन की गंभीर रूप से समस्या पैदा हो गयी है। मेयर अनीता शर्मा ने  बताया कि जिन गरीब लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं उन्हें भी मुफ्त राशन दिलाया जायेगा।