हरिद्वार (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।
-प्रतीकात्मक तस्वीर
हरिद्वार। राशन वितरण करने में गड़बड़ी और शारीरिक दूरी मानकों का पालन ना कराए जाने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने जगजीतपुर राजा गार्डन पीर बाजार और ज्वालापुर क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। कार्ड धारकों से वितरण संबंधी गड़बड़ी की जानकारी ली। राशन की दुकानों के बाहर लाॅकडाउन और शारीरिक दूरी मानकों के अनुपालन कराने के लिए पुलिस की तैनाती की गई। राशन डीलरों की ओर से इन दिनों खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। जिसमें शारीरिक दूरी मानकों का पालन ना कराए जाने की शिकायत मिल रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट डॉ जगदीश लाल ने गुरुवार को राशन डीलरों की खबर ली। उपभोक्ताओं से खाद्यान्न वितरण को लेकर जानकारी ली। कुछ उपभोक्ताओं से रेट अधिक लेने, तो कुछ ने निर्धारित से कम मात्रा में खाद्यान्न दिए जाने की बात की। इस पर उन्होंने डीलरों को चेताया। गड़बड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।