मई तक शादी की बुकिंग करायी कैंसिल।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के रुड़की शहर में लॉकडाउन के असर को देखते हुए लोगों ने अप्रैल एवं मई में होने वाली शादियों की बुकिंग कैंसिल करानी शुरू कर दी। बुकिंग के कैंसिल होने के कारण टेंट एवं कैटरिंग के कारोबारियों को लाखों रुपए की चपत लगी। वहीं लॉक डाउन एवं कोविड -19 के संक्रमण के डर से लोग अपने घरों में बच्चों के जन्म दिन से लेकर अन्य पूजन के लिए भी पंडित को बुला नहीं पा रहे हैं। हिन्दू पंचाग के अनुसार पंद्रह अप्रैल से शादियां शुरू हो रही हैं। कई घरों में लोगों ने अपनी लड़की एवं लड़के की जनवरी और फरवरी में सगाई करके अप्रैल,मई एवं जून में शादी की तारीख तय की थी। इसके लिए कई महीने पहले टेंट, डी.जे.हलवाई, कैटरिंग एवं ब्यूटी पार्लर की एडवांस बुकिंग दी थी। इसी बीच बाईस मार्च को जनता कर्फ्यू लगने के बाद चौबीस मार्च से इक्कीस दिन के लॉकडाउन लगने के कारण लोगों ने अपने बच्चों की शादी के लिए टेंट, डी.जे.हलवाई, एवं कैटरिंग की बुकिंग कैंसिल करा दी। बुकिंग कैंसिल होने के बाद टेंट एवं कैटरिंग के काम से जुड़े लोगों को भी लाखों रुपए का नुकसान हो गया। राम नगर क्षेत्र के कैटरिंग टेंट व्यवसायी ने यह भी बताया है कि लोग अब मई तक की शादी की बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं। अप्रैल की शादी की बुकिंग लॉकडाउन शुरू होने के बाद ही कैंसिल करा दी थी। उन्होंने यह भी बताया है कि उन्हें हर माह में तीन लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। राम नगर स्थित वेद पाठी पंडित ओम प्रकाश कुकरेती ने यह भी बताया है कि लॉकडाउन के कोविड-19 को देखते हुए लोगों ने श्रीमद् भागवत  बुकिंग भी कैंसिल करा दी।