हरिद्वार रुड़की (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार रुड़की। मुंगेली गांव में एक डेयरी संचालक ने पुलिसकर्मी पर डंडे से पीटने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि सिपाही ने मास्क ना लगाने पर उसे पीटा था। एसएसआई से मामले की शिकायत की है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है। जहां बंगड़ी गांव में शेर कोठी निवासी शरीफ डेरी है। दुकानदार का आरोप है कि सुबह के समय उसकी दुकान पर एक सिपाही आया था। उसने पानी पीने के लिए मास्क उतारा था। सिपाही ने मास्क उतारने पर उसे पीटा। पीड़ित ने गुरुवार को एसएसआई प्रदीप कुमार से शिकायत की।एसएसआई ने जब फोन पर सिपाही से मामले की जानकारी ली तो उसने बताया कि डेरी पर काफी भीड़ थी और संचालक ने मास्क भी नहीं लगाया था।