मानवता की सेवा में जुटा है श्री राम सेवा ट्रस्ट।

नजीबाबाद। श्री राम सेवा ट्रस्ट द्वारा नजीबाबाद क्षेत्र में गरीब, दैनिक मजदूर, मध्यम व्यवसायी, दिव्यांगों, बुजुर्गों एवं जरुरतमंद लोगों को राशन, फल, सब्जी, भोजन, मास्क, सैनेटाईजर आदि की मदद निरन्तर रुप से की जा रही है। समाजसेवी निशिथ ऐरेन ने कहा कि लाॅकडाउन ही कारोना संक्रमण से बचने का एकमात्र विकल्प है। यह देश की परीक्षा का समय है। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 ने विकसित देशो तक की नींव  हिला कर रख दी है। दुनिया के कई देश कोरोना वायरस के आगे घुटने टेकते नजर आ रहे हैं। जबकि हमारे देश ने काफी हद तक अपने आप को कोरोना वायरस से बचा रखा है। हम सब अपनी देश भक्ति का प्रमाण अपने घर मे रहकर दें। ट्रस्ट के पदाधिकारी लोगों से लाकॅडाउन तथा सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं। आज ट्रस्ट के अध्यक्ष निशिथ ऐरेन द्वारा मोहल्ला मकबरा और मजीदगंज मे जरुरतमंद लोगों को राशन की किट वितरीत की। इस नेक कार्य में ज्योत्सना पांडेय, सुधीर अग्रवाल, सुनील मिश्रा, सुभाष राजपूत, शांतनु नारंग आदि का सहयोग रहा। श्री राम सेवा ट्रस्ट लोगों की जिदंगी में चिराग बनकर मानवता का कार्य कर रहा है।