हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के धनौरी गाँव में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी एवं अनावश्यक रूप से घूमने पर वाहनों को सीज किया जा रहा है। वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर पुलिस कड़ी फटकार लगा रही है। चौंकी प्रभारी श्री यशवंत सिंह खत्री जी ने यह भी बताया है कि धनौरी गाँव में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बुधवार को लॉक डाउन के उल्लंघन में दो बाईकों को सीज किया गया। वहीं ग्राम प्रधानों को यह भी बताया गया है कि वह ग्रामीणों को लॉक डाउन का पालन करने के साथ साथ सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक करें।