लाॅकडाउन में निरंतर जारी है समाजसेवकों का राहत कार्य।

अलीगढ़ से सौरभ पाठक की रिपोर्ट।



इगलास: कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा देश प्रभावित है। लाॅकडाउन हालातों में रोज कमा कर जीवन यापन करने वाले वर्ग के सामने रोजी व रोटी की समस्या खड़ी है। इस विपदा काल में अनेक सामाजिक संगठन व समाजसेवी सामने आ रहे हैं और पेट भरने को मोहताज इन गरीबों को भरपूर राहत पहुँचा रहे हैैं।
कहते हैं सेवा ही सच्चा धर्म होता है और अपने धर्म कर्म को निभाने संकट की इस घड़ी में छात्र नेता आदेश चौधरी ने व उनके सहयोगीयों ने लाॅकडाउन के चलते जरुरतमंदोें को इगलास बस्ती की झुग्गी झोपड़ी में जाकर गरीब व असहाय वर्ग के परिवारों में घर-घर जाकर भोजन के पैकेट वितरीत किये। साथ ही इन समाजसेवीयों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए झुग्गीवासियों को जागरुक भी किया और बस्तीवासियों को अपने-अपने घर में रहने की अपील की।
भोजन सामग्री वितरित करते समय छात्र नेता आदेश चौधरी के साथ हरवीर सिंह पुनिया, पुलिस आरक्षी अवधेश चौधरी, राजकमल सिंह, सुदेश चौधरी, अमित चौधरी, कन्हैया शर्मा, अमित तोमर मौजूद रहे।
वहीं गोरई क्षेत्र में सहकार भारती आरएसएस संगठन के जिला अध्यक्ष चौ0 ब्रजमोहन सिंह ने भी अपने आस पास के गांव में गरीब तबके के लोगों को खाद्य सामग्री वितरीत की। ऐसी ही एक सराहनीय तस्वीर थाना इगलास से आयी हैै। जहां थाना इगलास पुलिस ने भी थाना क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी और निर्धन परीवारों में जाकर करीब पांच सौ से छः सौ लोगों को भोजन के पैकेट वितरीत करने का कार्य किया।