लाॅकडाउन-2 का भी पूर्ण रुप से करें पालन: तुषार अग्रवाल

नजीबाबाद। उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री तुषार अग्रवाल ने प्रेस में जारी बयान में कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी जी द्वारा लाॅकडाउन को बढाने का हम समर्थन करते हैं। हमारे देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी जी के आह्वान पर 21 दिन का लाॅकडाउन का सफलता पूर्वक पालन किया। लाॅकडाउन -2 को भी इसी तरह सफल बनाना आवश्यक है। तुषार अग्रवाल ने कहा की कोरोना एक वैश्विक महामारी है। लाॅकडाउन ही कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र विकल्प है। सभी  देशवासियों से अपील है कि लाॅकडाउन-2 का भी पूर्ण रुप से पालन करें। तुषार अग्रवाल ने कहा कि यह देश की परीक्षा का समय है। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 ने विकसित देशों तक की नींव हिला कर रख दी है। दुनिया के कई देश कोरोना वायरस के आगे घुटने टेकते नजर आ रहे हैं। जबकि हमारे देश ने काफी हद तक अपने आप को कोरोना वायरस से बचा रखा है। हम सब अपनी देश भक्ति का प्रमाण अपने घर में रहकर दें। सरकार, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। अनावश्यक रुप से घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। अपना वक्त घर में ही गुजारें, इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखें। हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। फेस मास्क अवश्य लगायें। बुखार, सर्दी, खाॅसी व सांस में दिक्कत जैसे लक्षण दिखने पर तुरन्त डाॅक्टर से सम्पर्क करें। हम सबका जीवन अनमोल है, अपनी व अपने देश की सुरक्षा में सहयोग करें। हमारे देश मे कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे डाॅक्टर, नर्स, सुरक्षा बल के सभी अधिकारी, प्रशासन, सफाई कर्मचारी व मीडिया कर्मी जो मैदान में उतरकर देश की सेवा कर रहे हैं। उन सबको उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, जनपद बिजनौर सलाम करता है।