कोरोना वायरस की जांच घर बैठकर कराएं - जिलाधिकारी

बस्ती। कोरोना वायरस महामारी से बचाव एवं रोकथाम की महत्ता को देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने लोगों से अपील किया है कि अधिक से अधिक व्यक्ति वायरस की जाॅच करायें। इसके लिए उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सैम्पलिंग/टेस्टिंग करवाने के लिए कमलापति त्रिपाठी डाटा इंट्री आपरेटर, मो0 न0- 9450610034  से सम्पर्क कर सकता है। सैम्पलिंग/टेस्टिंग कराने वाले व्यक्ति की सूचना गोपनीय रखी जायेगी।


उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक अदृश्य बीमारी है और बिना जाॅच किए यह पता नहीं चल सकता कि किस व्यक्ति में इसका प्रभाव है। इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करायी जाय। जो व्यक्ति टेस्टिंग के लिए इस मोबाइल नम्बर पर सूचित करेगा, स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी उसके घर जाकर सैम्पल प्राप्त करेगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।