लखनऊ से अभिनव अग्रवाल की रिपोर्ट।
कोरोना जैसी महामारी से आज पूरा देश व प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहा है। न्यायालयों के स्थगित होने से अधिवक्ता गणों की प्रैक्टिस पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है। ऐसे में अधिवक्ता साथियों के जीविकोपार्जन के लिए सरकार की तरफ से मानदेय की व्यवस्था किया जाना अति आवश्यक है। उक्त आशय का पत्र उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ जी को लिख कर मांग किया है। पत्र के माध्यम से इन अधिवक्ता गणों के लिए मानदेय की व्यवस्था कराए जाने का अनुरोध किया है। इससे अधिवक्ता गण के परिवार को संक्रमण काल में सहारा और उनका हौसला बढ़ेगा।