हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के रुड़की शहर में एक ओर जहाँ पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक संगठन गरीब और मजदूरों की मदद कर रहे हैं। वहीं अब किन्नरों ने भी इस संकट की घड़ी में मदद करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये हैं। बुधवार को किन्नरों ने भी रामपुर चुंगी सहित अन्य स्थानों पर गरीब लोगों को घर-घर जाकर राशन के पैकेट वितरित किये। किन्नरों ने यह भी बताया है कि इस संकट की घड़ी में हर किसी को मदद के लिए आगे आना होगा एवं धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता दिखानी होगी। उन्होंने यह भी बताया है कि वह घर घर जाकर लोगों को राशन पहुँचा रहे हैं।