कक्षा पांच के छात्र अंशकांत मिश्रा ने बनाया प्लास्टिक की बोतल से मास्क।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के रुड़की शहर में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक की कक्षा पांच के छात्र अंशकांत मिश्रा ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से एक मास्क तैयार किया है। जो कि वायरस के शरीर में प्रवेश न करने देने की दिशा में एक कामगार कदम है। विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार त्यगी ने यह बताया है कि बच्चे जो कर सकते हैं शायद हम भी वह नहीं सोच सकते। हम किसी बनी बनायी चीज में सुधार तो कर सकते हैं, लेकिन कुछ नया करने की प्रतिभा बच्चों में ही होती है। स्कूल के कक्षा पांच के छात्र अंशकांत मिश्रा ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल का बेहद सुंदर उपयोग किया। उसने बोतल के नीचे वाले भाग से एक पेन स्टैंड बनाया फिर इसके बाद उसने बोतल के ढक्कन वाले हिस्से से मास्क बनाया। वहीं बोतल के ढक्कन में छेद किये गये ता कि सांस लिया जा सके। इतने कम खर्च में एवं प्लास्टिक के उपयोग का इससे अच्छा उदाहरण नहीं मिल सकता। स्कूल स्टाफ ने अंशकांत मिश्रा की प्रशंसा करते हुए उसके हौंसले को बढ़ाया।