हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में सैनिटाइजर और मास्क बांट रहे उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के संविदा कर्मचारियों की पिटाई के बाद घटना स्थल पर पहुँची ज्वालापुर पुलिस पर क्षेत्र वासियों ने पथराव किया। देर रात्रि में पुलिस ने भीम आर्मी के नेता को गिरफ्तार कर लिया जब कि दस लोगों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शनिवार की देर रात्रि में रानीपुर झाल स्थित उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के दो कर्मचारी रंजीत सिंह भंडारी निवासी हर्रावाला डोईवाला देहरादून एवं सुन्दर निवासी बासती बागेश्वर सरकारी कार से मौहल्ला कस्सावान में पहुंचे तो क्षेत्र वासियों ने उन्हें रोक लिया। जब कर्मचारियों ने सेनिटाइजर एवं मास्क बांटने की बात कही तो उनका क्षेत्र वासियों से विवाद हो गया। आरोप यह है कि कार चला रहे रणजीत सिंह भंडारी के शराब के नशे में होने के कारण क्षेत्र वासियों ने उनकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद कर्मचारी सीधे कोतवाली पहुंचे पुलिस के अनुसार उस दौरान चालक रणजीत सिंह भंडारी शराब के नशे में था। जिसकी पुष्टि मेडिकल में हुई उनके पास मास्क एवं सेनिटाइजर बांटने की अनुमति भी नहीं थी। ऐसे में पुलिस ने उनके खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज कर कार को सीज कर दिया। कर्मचारियों की पिटाई के बाद जब पुलिस फोर्स मोहल्ला कस्सावान में पहुँची तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता अथर अंसारी पुत्र अब्दुल सबूर के घर के आगे भीड़ एकत्र थी। जब पुलिस ने युवकों को खदेड़ना चाहा तो लोगों ने भीम आर्मी के नेता के घर की छत पर चढ़कर पुलिस फोर्स पर पथराव कर दिया। गमला लगने के कारण रेल चौकी प्रभारी सुनील रावत को हल्की चोट आई। सूचना मिलने पर सी.ओ. सिटी अभय प्रताप सिंह एवं कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव मौके पर पहुँचे। पुलिस ने भीम आर्मी के नेता अथर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने यह बताया है कि भीम आर्मी के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष राशीद पुत्र रशीद,दिशान पुत्र रिजवान,रहमान उर्फ मोटा पुत्र कल्लू कुरैशी उर्फ कल्लू डराईवर, इकलाश पुत्र मंगता, शाहरुख पुत्र महबूब निवासीगण कस्सावान ज्वालापुर सहित दस आरोपियों पर केस दर्ज किया।