नजीबाबाद। नोवल कोरोना वायरस के चलते हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पूरे देश मे 21 दिन का लाॅकडाउन किया गया है। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 हमारी देश की नाजुक अर्थव्यवस्था पर एक बड़़ा प्रहार है। समाज सुधारक सेवा समिति (रजि0) उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं द्वारा नजीबाबाद क्षेत्र में गरीब, दैनिक मजदूर, मध्यम व्यवसायी, दिव्यांगों, बुजुर्गों एंव जरुरतमंद लोगों को राशन, फल, सब्जी, भोजन, मास्क, सैनेटाईजर सहित आर्थिक मदद गुप्त तरीके से की जा रही है। समिति के पदाधिकारियों ने कोई भी सामान देते वक्त न ही कोई फोटो खिंचने और न ही कोई वीडियो बनाने के सख्त निर्देश दिये हैं। समिति के सभी पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने स्वःइच्छा से अपनी हैसियत अनुसार इस कार्य के लिये योगदान दिया है। समाज सुधारक सेवा समिति के कार्यकर्ता, क्षेत्र के गांव - मोहल्ले में जाकर जरुरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं। बीमार वृद्ध लोगों को उनके आवास पर ही दवाईयां पहुॅचा रहे हैं। समिति के कार्यकर्ता इस भयंकर बीमारी नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश को लाॅकडाउन का यह कदम, देश के नागरिकों के हित में उठाया हुआ कदम है। जिसे देशवासियों को पालन करना चाहिये। समाज सुधारक सेवा समिति के कार्यकर्ता लोगों से लाकॅडाउन तथा सरकार द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं। समिति के कार्यकर्ता ने बताया लाॅकडाउन कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र विकल्प है। सभी लोग घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
जरुरतमंदो की सेवा कर रही है समाज सुधारक सेवा समिति।