जमात से लौटे 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव।




देहरादून (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।

देहरादून। जमातियों ने कोरोना संक्रमण का खतरा टलने की उत्तराखंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शनिवार को यहां छह और जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिन छह मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें पांच नैनीताल जिले के, हल्द्वानी और एक हरिद्वार जिले के रुड़की के निवासी हैं। एहतियातन इन सभी के परिजनों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

हरिद्वार जिले में रुड़की के पनियाला गांव निवासी युवक में कोरोना संक्रमण का पता चलने के बाद पूरे गांव की तकरीबन 13000 की आबादी को क्वॉरेंटाइन किया गया है। संक्रमित युवक 31 मार्च को राजस्थान के अलवर से जमात में शामिल होकर लौटा था। राज्य में अभी तक 22 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 3 दिन के अंतराल में सामने आए 15 जमाती शामिल हैं।

हरिद्वार जिले के पनियाला गांव निवासी युवक 11 मार्च को जमात के लिए निकला था। 31 मार्च की सुबह गांव लौटा तो एक दिन बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे सिविल अस्पताल लेकर आई और उसे भर्ती किया गया। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में उसमें कोरोना वायरस का संक्रमण मिला। अब उसे हरिद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया। उसके परिवार के 6 सदस्यों को 14 दिन के लिए घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया।

नैनीताल जिले के जो पांच जमाती संक्रमित पाए गए। उनमें दो उड़ीसा और तीन अमरोहा से लौटे थे। इन्हें सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। डीजे हेल्थ डॉ अमिता उप्रेती ने इसकी पुष्टि की।

 

आज: रिपोर्ट आई 59 पॉजिटिव 06 निगेटिव 53 रिपोर्ट बाकी 136

 

57 नए सैंपल भेजे 53 नेगेटिव आए।

शनिवार को राज्य भर से कोरोना संदिग्ध मरीजों के 57 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 59 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उनमें 6 पॉजिटिव और नेगेटिव है। ऐसे 136 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

जमातियों की हरकतों से बड़ी मुश्किल हो गई है। हालिया दिनों में उत्तराखंड के बाहर गए और अन्य राज्यों से यहां आए जमातियोंं में शामिल लोगों के कारण सरकार की चिंता और चुनौती दोनों बढ़ गई है।वह बेधड़क लोगों से मिल रहे हैं। यही नहीं जिन्हें प्रशासन ढूंढ कर लाया उनकी हरकतें भी मुश्किलें बढ़ा रही हैं।