हरिद्वार में रुड़की क्षेत्र के गाँव ईमली खेड़ा रोड़ पर स्थित एक मीट की दुकान को किया गया सील।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।

हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में रुड़की शहर के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में स्थित गाँव ईमली खेड़ा रोड पर मीट की दुकान खुलने की सूचना मिलते ही एस.आई.अंकुर शर्मा मौके पर पहुँचे। यहाँ उन्होंने दुकान मालिक को मीट बेचते हुए पकड़ लिया एवं दुकान को सील कर दिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने यह बताया है कि दुकान मालिक शाहनजर को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया गया है एवं इसके साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गयी है।