हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर कोरोना संक्रमण की लड़ाई में एक जुटता दिखाने के लिए रविवार की रात्रि को नौ बजते ही हरिद्वार धर्म नगरी जगमगा उठी। लोगों ने अपने अपने घरों की लाइटें बंद करके कहीं दीये जलाकर तो कहीं मोमबत्तियाँ जलाकर शहर से लेकर देहातों तक पूरे जिले को रोशन कर दिखाया। घरों एवं आश्रमों के दरवाजों,बालकनी से लेकर समस्त घरों की छतों पर दीये जगमगा उठे। यही नहीं बल्कि कुछ लोगों ने तो उत्साह में आकर आतिशबाजी के साथ साथ तालियां एवं थालियां भी बजायी। डॉ.प्रणव पंडया की अगुवाई में शांति कुंज के सदस्यों ने भी दीप जलाये। इसके साथ ही हरिहर आश्रम में जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी की अगुवाई में रोशनी की गई। मनसा देवी मंदिर परिसर में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महन्त श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंस को बनाते हुए दीप प्रज्ज्वलित किये। दक्षिण काली मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी ने इस प्रकाश को विजय का प्रतीक बताया। माननीय शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक,विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, आदेश चौहान, मेयर श्री मति अनीता शर्मा,एवं पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा,सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने आवासों पर दीप प्रज्ज्वलित किये।