हरिद्वार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पांच को दबोचा।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने से अभी तक कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं। शहर के अलग अलग थानों की पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। कुछ घंटे तक थाने कोतवाली में गुजारने के बाद सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी श्री योगेश सिंह देव जी ने यह बताया है कि धीर वाली में अमरीश कुमार निवासी धीर वाली,ओम प्रकाश गुप्ता निवासी चाकलान एवं अमर सिंह निवासी चाकलान ने अपनी अपनी दुकानें खोली हुई थी। उधर कनखल में चरण सिंह निवासी मोहल्ला खटीक सगरा वाला जगजीतपुर को अनावश्यक रूप से घूमते हुए पकड़ लिया। इसके अलावा सुमित शर्मा निवासी मोहल्ला कुमार गड़ा कनखल का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया गया।