हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
-प्रतीकात्मक तस्वीर
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे चौड़ीकरण एवं महाकुंभ योजना 2021 के विकास कार्य 21 अप्रैल से शुरू हो सकते हैं। संबंधित विभागों ने इसकी तैयारी भी कर ली है। अधिकारियों का यह कहना है कि पहले से निर्माण कार्यों में लगे मजदूर अभी तक शहर के अंदर ही रुके हुए हैं एवं निर्माण सामग्री भी उपलब्ध है। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अधिकारी आशंकित भी नजर आ रहे हैं। कार्यदायी संस्थाओं को लॉक डाउन की अवधि में कार्य शुरू करने में गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसमें निर्देशित किया गया है कि म्युनिसिपल एरिये के अंदर बाहर से कोई भी प्रवेश नहीं होगा। म्युनिसिपल एरिये के अंदर ही रहने वाले लेबर को निर्माण कार्य पर लगाना होगा एवं इसके साथ ही उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी कार्य स्थल पर ही शारीरिक दूरी बनाकर करनी होगी। हाईवे के फ्लाईओवर, पुल एवं लोकनिर्माण विभाग की महाकुंभ योजना के पुलों पर काम कर रहे मजदूर लॉकडाउन के बाद से साइड पर ही हैं इसलिए उन्हें कार्य शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। भूमिगत विद्युतीकरण योजना, गैस पाइपलाइन डालने वाले अधिकांश लेबर भी नगर निगम के एरिये में ही रुके हुए हैं। महाकुंभ के जो भी नये कार्य हैं उनको शुरू करने में कठिनाई हो सकती है। पड़ोसी जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर का लेबर भी काम कर रहा था, लेकिन वह नगर निगम एरिये में नहीं आ पायेंगे। इसलिये उन कार्यों को शुरू कराने में दिक्कत होगी।