हरिद्वार में बिना राशन कार्ड वाले लोगों को मेयर ने बांटा राशन।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।

 

हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में नगर निगम एवं राजस्व टीम के साथ मेयर श्रीमती अनीता शर्मा जी ने लाटोंवाली एवं टिबड़ी में बिना राशन कार्ड वाले लोगों के साथ साथ किरायेदारों को भी निशुल्क राशन वितरण कराया। उन्होंने यह कहा है कि अधिकांश लोगों का चिन्हिकरण का कार्य पूरा हो चुका है शीघ्र ही सभी क्षेत्रों में राशन वितरण कर दिया जायेगा। मेयर श्री मति अनीता शर्मा जी ने यह भी बताया है कि लाटोंवाली में एक सौ सात परिवारों को एवं टिबड़ी में लगभग एक सौ पच्चीस परिवारों को राशन वितरण किया गया। इस दौरान क्षेत्र के पार्षद सुनील अग्रवाल,एवं विमला देवी आदि का सहयोग रहा राशन वितरण में नगर निगम एवं राजस्व विभाग की टीम का विशेष सहयोग रहा।