हरिद्वार की सुप्रसिद्ध मनसा देवी ट्रस्ट एक बार फिर बनी पालन हार।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चल रही जंग के बीच शासन एवं सरकार के लिए मददगार साबित हो रहे माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं निरंजनी अखाड़े के संतों ने एक और बड़ी राहत राशि देने का निर्णय लिया। आज सोमवार को निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज माननीय शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक जी को इक्यावन लाख रुपये का एक और चेक प्रदान किया। रविवार की शाम को पत्रकारों से वार्ता करते हुए महंत श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज जी ने यह कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है उत्तराखंड में भी इस बिमारी की रोकथाम के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की ओर से उठाये जा रहे कदमों के लिए बहुत बहुत बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि माता मनसा देवी ट्रस्ट और निरंजनी अखाड़ा एवं उनसे जुड़ी सभी संस्थायें कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी हैं एवं उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री की अपील पर मां मनसा देवी ट्रस्ट एवं निरंजनी अखाड़े की ओर से इक्यावन लाख रुपये की और मदद सरकार को दी। इससे पहले महंत श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज अलग अलग मद में शासन एवं सरकार को अट्ठारह लाख रुपये की धनराशि दे चुके हैं। एक हजार कुंतल राशन मुहैय्या कराने के साथ ही हर रोज लगभग दो हजार लोगों के लिए खाने की व्यवस्था भी करायी जा रही है।