हरिद्वार के दो डॉक्टर सिविल अस्पताल में हुए आइसोलेट।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।

हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में बुखार एवं गले में संक्रमण की शिकायत पर हरिद्वार के दो डॉक्टरों को रुड़की सिविल अस्पताल में आइसोलेट किया गया। इनमें से एक डॉक्टर के सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेज दिये गये। जब कि दूसरे डॉक्टर के सैंपल आज सोमवार को लिए जायेंगे। डॉक्टरों के अस्पताल में आइसोलेट होने की सूचना से विभाग में हड़कंप मच गया है। रविवार को बुखार एवं गले में संक्रमण की शिकायत पर बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी श्री सुबोध जोशी एवं ज्वालापुर सामुदायिक केंद्र के डॉ.धीरेन्द्र कुमार को रुड़की सिविल अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। देर शाम डॉ.सुबोध के सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेज दिए गए। वहीं डॉ.धीरेन्द्र के सैंपल आज सोमवार को लिए जायेंगे। वहीं दो डॉक्टरों के आइसोलेट होने के कारण स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। सी.एम.ओ.डॉ श्रीमती सरोज नैथानी जी ने यह बताया है कि दोनों डॉक्टरों को एहतियातन आइसोलेट किया गया जांच के लिए भेजे गए सैंपल आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।