ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के आने पर लगायी रोक।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के पथरी गाँव में आदर्श टिहरी नगर एवं टिहरी डोब नगर में बसे विस्थापितों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बस्ती में बाहरी लोगों के घुसने पर रोक लगा दी है। लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र में हरिद्वार, लक्सर मार्ग एवं गाँवों के संपर्क मार्ग के अलावा गाँव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहता है। टिकौला,धारी वाला, हरसीवाला, रानी माजरा, बिशनपुर कुंडी एवं शाहपुर शीतला खेड़ा के ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए बाहरी लोगों के गाँवों में घुसने पर रोक लगी हुई है। रविवार से आदर्श टिहरी नगर एवं डोब टिहरी नगर में बसे विस्थापितों ने बस्ती में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी है। ग्राम प्रधान श्री मति मंजू देवी, समाज सेवी रविन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, एवं विक्रम खरोला आदि विस्थापितों का यह कहना है कि अगले नौ दिनों में लॉक डाउन के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को बस्ती में घुसने नहीं दिया जायेगा। अब तक क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गाँवों में ग्रामीण कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बाहरी लोगों के घुसने पर रोक लगा चुके हैं।