हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट ।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के लक्सर गाँव में बुधवार को एस.डी.एम.एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कस्बे में बने चारों राहत शिवरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे लोगों से व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी हासिल की। एस.डी.एम.श्री पूरण सिंह राणा जी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बुधवार को बाहरी यात्रियों के ठहरने के लिए बनाये गये शिविरों का निरीक्षण किया। एस.डी.एम.ने यह बताया है कि लोगों के ठहरने के स्थान पर रोजाना सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उन्हें तत्काल जानकारी दिये जाने की बात कही। पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने राहत शिवरों में रुके हुए लोगों पर निगरानी रखने की पुलिस कर्मियों को हिदायत दी गयी।