बिजनौर। पुलिस महकमा कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। जिसके चलते दमकल की गाड़ी में सेनीटाइजर घोलकर पुलिस लाइन और दफ्तरों को सेनीटाइज किया गया। साथ ही पुलिस के वाहनों को सेनेटाइज करने वाला पैनल भी लगाया जा रहा है।दमकल गाड़ी से पुलिस लाइन में छिड़काव किया गया। गौरतलब है कि जिले में कोरोना की जंग लड़ी जा रही है। हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। पुलिस खुद सावधानी बरतने के अलावा अन्य कदम उठा रही है। पुलिस लाइन में काफी फोर्स है और अधिकारियों का आना-जाना है। वहीं कई दफ्तर भी हैं। इसलिए लाइन को सैनिटाइज करने का फैसला किया गया है। रविवार को पूरे दिन दमकल की गाड़ियों ने आरआई विद्या निवास मिश्र के नेतृत्व में लाइन को सैनिटाइज कराया गया। ग्राउंड को सैनिटाइज कराया गया। इसके अलावा दफ्तरों को भी सैनिटाइज किया गया। दूसरी ओर पुलिस लाइन को कोरोना से अभेद्य बनाने के लिए गेट पर ही सैनिटाइज पैनल लगाया जा रहा है। इसमें पूरी गाड़ी सैनिटाइज की जाएगी। सोमवार तक यह चालू हो जाएगा। प्रतिसार निरीक्षक का कहना है कि पूरी लाइन को सैनिटाइज कराया जा रहा है।
दमकल की गाड़ी से बिजनौर पुलिस लाइन को कराया गया सैनीटाइज।