डाक विभाग द्वारा माइक्रो एटीएम के माध्यम से होगी गांव-गांव धन निकासी- मुख्य विकास अधिकारी

डाक विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में  वाराणासी की तर्ज पर जिला बिजनौर के ग्रामवासियों को माइक्रो एटीएम के माध्यम से ग्राम में ही नक़द धनराशि की निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी- मुख्य विकास अधिकारी, के पी सिंह


बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह ने डाक अधीक्षक, बिजनौर को निर्देश दिए कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से प्रभावी रूप से निपटने के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग वाराणसी की तर्ज पर जिला बिजनौर के ग्रामवासियों को उनके ग्राम में ही नक़द धनराशि की निकासी की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्रामवासियों को गांव में नकद धनराशि की सुविधा उपलब्ध कराते हुए सुनिश्चित किया जाए कि जिस स्थान पर उक्त कार्यवाही की जाए, वहां सफाई का ध्यान रखा जाए तथा हाथ धोने केे लिए साबुन व पानी की बाल्टी जरूर रखी जाए और इसी के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी सुनिश्चित करायें। मुख्य विकास अधिकारी आज अपने कार्यालय कक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे आवश्यक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से प्रभावी रूप से निपटने के लिए जिले में लाॅकडाउन लागू है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में नक़द धनराशि की समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने डाक अधीक्षक को निर्देश दिए कि गांव में ही माईक्रो एटीएम के माध्यम से नक़द धनराशि उपलब्ध कराने की सुविधा उपलब्ध कराएं, ताकि ग्रामवासियों को राहत प्राप्त हो सके।


इस अवसर पर डाक अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग के द्वारा दो दिन के बाद गांव में माईक्रो एटीएम के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन ग्रामवासियों का बैंक खाता आधार से लिंक या जिनका डाक घर में बचत खाता खुला हुआ है। वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप अपने बैंक खाता से रू0 10 हजार तक की धनराशि निकाल सकते हैं। बैठक के दौरान डाक विभाग के आईपीपीबी मैनेजर ने माईक्रो एटीएम के माध्यम से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के खाते से धनराशि निकाल कर उसका प्रदर्शन किया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि धनराशि निकासी प्रक्रिया के दौरान सभी ग्रामवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने यह भी बताया कि सामाजिक दूरी का पालन कराने में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र डाक विभाग के कार्मिकों को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डाक अधीक्षक, डाक निरीक्षक, आईपीपीबी मैनेजर, उपायुक्त स्वतः रोजगार तथा जिला पंचायत राज अधिकारी मौजूद थे।