छात्र नेता ने जरूरतमंदों को वितरित किए दैनिक उपयोग के सामान।

खोड़ारे (गोन्डा)। वैश्विक महामारी के संकट से जूझ रहे देश व प्रदेश को बचाने के लिए जहां लोगों द्वारा देश व प्रदेश के राहत कोष में दिल खोलकर सहयोग किया जा रहा है तो वहीं विधायक,सांसद व एनजीओ के द्वारा जरूरतमंदों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं को नि:शुल्क वितरित भी किया रहा है।
सोमवार को विकासखंड बभनजोत के खोड़ारे थाना परिसर में क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा के सहयोग से इलाके के गरीब असहाय व जरूरतमंद व्यक्तियों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं को प्रदान किया गया। इस अवसर पर लोगों को खाद्य सामग्री के रूप में चावल, दाल, आटा, तेल मसाला, चीनी व सब्जी आदि घरेलू वस्तुओं को विधायक पुत्र छात्र नेता प्रशांत पटेल उर्फ राहुल व समाजसेवी बबलू वर्मा द्वारा लगभग डेढ़ सौ लोगों को  प्रदान किया गया।
इसके पूर्व समाजसेवी बबलू वर्मा व विधायक के सहयोग से बभनजोत के विकासखंड परिसर में जरूरतमंदों को राशन सहित अन्य जरूरी सामानों को वितरित किया गया है। इस मौके पर भाजपा के कई क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।