चेकिंग के नाम पर डेरे में तोड़-फोड़ का लगाया आरोप।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।

 

हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के बुग्गावाला गाँव में बुधवा शहीद गाँव के पास डेरा डालकर रह रहे एक वन गुर्जर ने बुधवा शहीद गाँव के कुछ ग्रामीणों एवं दो वन कर्मियों पर चेकिंग के नाम पर तोड़ फोड़ करने का आरोप लगाया। बुधवा शहीद गाँव निवासी गुलाम रसूल पुत्र मुनीर आलम ने बुधवार को बुग्गावाला थाने में पहुँच कर पुलिस को तहरीर दी। उसने यह बताया है कि उसका डेरा बुधवा शहीद गाँव के निकट नदी के किनारे पर है। आरोप यह है कि मंगलवार की रात्रि में बुधवा शहीद गाँव के कुछ ग्रामीण अपने साथ दो वन कर्मियों को साथ में लेकर उनके डेरे पर पहुँचे। उन्होंने डेरे में कुछ जमातियों को ठहराने का आरोप लगाया। आरोप यह है कि चेकिंग के नाम पर उनके एवं उनके परिजनों के साथ गाली गलौज तथा मारपीट भी की गयी।