हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी के आग्रह पर गौरी फाउंडेशन ने उत्तरकाशी एवं चमोली के लिए अलग अलग दो ट्रक राशन सामग्री भेजी। रविवार को शंकराचार्य चौंक से सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि,एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओ.एस.डी.रहे पुरूषोत्तम शर्मा,सी.ओ.श्री अभय प्रताप सिंह जी, और अभिषेक जमदग्नि ने हरी झंडी दिखाकर ट्रकों को रवाना किया। फाउंडेशन के संरक्षक गौरीशंकर शर्मा, एवं अध्यक्ष आकाश शर्मा ने यह कहा है कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों के सामने बड़ी कठिनाईयां हो गयी हैं। इस लिए उन क्षेत्रों की मदद करने का कार्य किया गया है। इस मौके पर मौजूद लोकेश शर्मा, मनोज पाठक, प्रमोद कुमार पाठक, भारती देसाई एवं पारुल पाठक आदि का सहयोग रहा।